
जालोर जिले में भीनमाल बागोड़ा उपखंड क्षेत्र के पुनर्गठन के बाद आज धन्यवाद सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक पूराराम चौधरी बागोड़ा के खेतलाजी मंदिर में धोक लगाएंगे और मुख्यमंत्री को आभार पत्र भेजेंगे। बागोड़ा उपखंड क्षेत्र के लोगों में इस फैसले को लेकर खुशी का माहौल है और खेतलाजी धर्मशाला में आयोजित होने वाली सभा में उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण सहित जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया जाएगा।