*धोरीमन्ना(बाड़मेर) धुंधलेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा जनसैलाब*
कस्बे के पहाड़ की चोटी पर स्थित स्थानीय धुंधलेश्वर महादेव मंदिर में भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा पहाड़ की चोटी से कस्बे की ओर निहारने पर ऐसा लगा रहा था कि श्रद्धालुओं का समुन्द्र उमड़ आया है। कई किमी लम्बी कतारे लगी सुबह से सायं तक कस्बे की गलियों में संख्या में भीड़ भाड़ रही।।इस मेले का पाँच घड़ियाँ पौष माह, अमावस्या, सोमवार, व्यतिपात योग व मूल नक्षत्र को यहाँ के धुंधलेश्वर झरने के जल से स्नान अति पवित्र माना गया है और पापों को नष्ट करने वाला माना गया है। झरने का पवित्र जल श्रद्धालु अपने घर ले जाकर खेत खलिहान, जल स्त्रोत, जलाशयों आदि में छिड़काव करते है।रेत के धोरे व पहाड़ में से दुर्गम संकरा रास्ता होने के बावजूद पहाड़ी की मध्य चोटी पर स्थित इस अति प्राचीन मंदिर के प्रति क्षेत्र की जनता की विशेष श्रद्धा है इसलिये माता बहिन बड़े बुजुर्ग युवा हजारों की संख्या में दूर दराज क्षेत्र से पहुँचे। इस मेले की सुईयां मेले के बराबर महत्ता है ।प्रातकालीन ब्रह्म वेला में स्नान के साथ हवन व महाआरती से दर्शन शुरू हुये।पूर्व संध्या रात्रि जागरण में स्थानीय भजन कलाकारों ने महादेव के भजनो की शानदार प्रस्तुतियाँ दी। इस दौरान मंदिर में व्यवस्था की दृष्टि से माजीसा मंदिर धा बावजी धाम के गादीपति बाबूलाल पुंगलिया द्वारा 101 जोड़ी रजाई बिस्तर और तकिया भेंट किये गये और लूणाराम जी माली परिवार द्वारा महाप्रसादी वितरित की गई
धोरीमन्ना(बाड़मेर) आलम नगरी धोरीमन्ना में अतिक्रमणों की भरमार प्रशासन मौन
*धोरीमन्ना(बाड़मेर) आलम नगरी धोरीमन्ना में अतिक्रमणों की भरमार प्रशासन मौन,* पंचायत समिति मुख्यालय, उपखंड मुख्यालय, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे बड़ा बाजार व नगरपालिका क्षेत्र धोरीमन्ना में अतिक्रमणों को…