नववर्ष 2025 के जश्न कों लेकर जैसलमेर पहुंचे सैलानी, अनुमानित 1.5 लाख के करीब सैलानी पहुंचे जैसलमेर, सोनार दुर्ग, जैन मंदिर, “बा” की हवेली, पटवा हवेली, नथमल हवेली, गड़ीसर सरोवर सहित सम व खुहड़ी के मखमली धोरों पर सैलानियों का उमड़ा सैलाब, नये साल के स्वागत पर जैसलमेर में बनी हॉउस फुल की स्थिति, शहर के अधिकांश होटलों, रिसोर्ट्स में हॉउस फुल की स्थिति, आज रात सोने की धरा पर होगा नये साल का जमकर धमाल

जैसलमेर के स्थानीय व्यापारी और होटल संचालक भी नववर्ष की इस धूम से खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह सीजन उनके व्यवसाय के लिए अच्छा रहेगा।
जैसलमेर प्रशासन ने भी पर्यटकों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है। शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और यातायात व्यवस्था को भी सुधारा गया है।
कुल मिलाकर, जैसलमेर में नववर्ष की धूम मची हुई है और यह शहर देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य स्थल बन गया है!