जैसलमेर : ट्यूबवेल से पानी की आवक हुई बंद, अब ट्रक को बाहर निकाला जाएगा

*जैसलमेर : ट्यूबवेल से पानी की आवक हुई बंद, अब ट्रक को बाहर निकाला जाएगा..!!*

*जैसलमेर*
मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के 27 बीडी बाहला क्षेत्र में खोदे जा रहे ट्यूबवैल से तेज प्रेशर से गैस के साथ पानी बहने लगा था। सोमवार देर रात अचानक पानी की आवक बंद हो गई। जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि 850 फीट जमीन खोदने के बाद चिकनी मिट्टी की परत ब्रेक होने से ट्यूबवैल से तेज प्रेशर के साथ पानी की आवक शुरू हो गई थी।

आमतौर पर बड़ी मशीनों व पंप के साथ पानी खींचा जाता है। लेकिन इस ट्यूबवैल से पानी अपने आप ही तेज प्रेशर के साथ बाहर आ रहा था। इस दौरान प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बोरवेल के 500 मीटर की परिधि में आमजन के आवागमन पर भी रोक लगा दी थी। लेकिन अब बोरवेल से पानी की आवक पूरी तरह से बंद हो गई है।

गैस का रिसाव भी बंद: पानी के साथ हाइड्रो कार्बन गैस का भी रिसाव हो रहा था। हालांकि यह गैस नुकसानदायक नहीं है। लेकिन इसके बावजूद ओएनजीसी की टीम को बुलाकर गैस का रिसाव बंद करने के प्रयास किए जा रहे थे। लेकिन रविवार की देर रात अपने आप ही पानी का प्रेशर व गैस का रिसाव बंद हो गया। जिससे प्रशासन व आमजन ने राहत की सांस ली

  • Related Posts

    चाइनीज मांझे से पतंगबाजी पर रहेगा प्रतिबंध

    अवहेलना पर होगी विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही, सुबह-शाम दो घंटे नहीं उड़ा पाएंगे पतंग बाड़मेर 31 दिसंबर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी ने मकर सक्रान्ति पर…

    Welcome 2025

    🌹🌻🌺🌴🌺🌻🌹सप्रेम नमस्कार🌹🌻🌺🌴🌺🌻🌹आदरणीय प्रियवरवर्ष 2024, 31 दिसम्बर का मेरी तरफ से लगभग अंतिम सप्रेम सादर विनम्रता पूर्वक प्यार भरा, आखिरी गिले शिकवे दूर करने वाला सन्देश स्वीकार करेंआशा करता हूं, आपको…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *