सामाजिक सुरक्षा पेंशन: राज्य में 25 लाख लाभार्थियों का सत्यापन बाकी, आज आखिरी तिथि, पेंशन बंद हो सकती है

*सामाजिक सुरक्षा पेंशन: राज्य में 25 लाख लाभार्थियों का सत्यापन बाकी, आज आखिरी तिथि, पेंशन बंद हो सकती है..!!*

*बाड़मेर*
प्रदेश में 25 लाख से ज्यादा लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सत्यापन नहीं हो पाया है। इसकी आखिरी तिथि 31 दिसंबर है। तिथि आगे नहीं बढ़ी तो इन लोगों की पेंशन बंद हो सकती है। एक बार पहले तिथि बढ़ चुकी है, अब दूसरी बार की संभावना कम है।

प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा के कुल 9081925 पेंशनर हैं। इनमें 30 दिसंबर तक 6566757 ने सत्यापन कराया जबकि 2515168 वंचित हैं। सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 230796 लोगों की पेंशन का सत्यापन बाकी है। इसके अलावा अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, नागौर आदि जिलों में एक से डेढ़ लाख लोगों का सत्यापन नहीं हो पाया है। जबकि अजमेर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, चितौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, पाली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक में 50 हजार से एक लाख तक पेंशनर का सत्यापन नहीं हुआ है।

वहीं, जैसलमेर, बूंदी, प्रतापगढ़, राजसमंद और सिरोही जिले ही ऐसे हैं जहां सबसे कम लोगों को अब पेंशन सत्यापन करवाना है। जैसलमेर में तो यह संख्या पंद्रह हजार के करीब है। जबकि बाकी वाले जिलों में भी 35 से 40 हजार के आसपास पेंशन धारक वार्षिक सत्यापन से वंचित हैं। इस तरह सरकारी आंकड़ों के अनुसार 6566757 सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों ने ही अपना सत्यापन कराया है। लाभार्थियों को 31 दिसंबर तक पहले ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन सत्यापन करना होगा, वरना पेंशन रोकी जा सकती है।

*राज एसएसपी एप पर भी करवा सकते हैं सत्यापन*
वार्षिक सत्यापन ई-मित्र पर जाकर बायोमैट्रिक या फेस रिकग्निशन के माध्यम से करा सकते हैं। पंस कार्यालय में सत्यापन अधिकारी के समक्ष रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से, एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर से राज एसएसपी एप डाउनलोड करके भी वार्षिक सत्यापन करवाया जा सकता है।

*सत्यापन से वंचित लाभार्थी जयपुर जिले में सबसे ज्यादा*
जयपुर में सबसे ज्यादा 230796, जोधपुर में 142805, नागौर में 140268, उदयपुर में 128309, अलवर में 110886, बाड़मेर में 96451, भरतपुर में 102267 और भीलवाड़ा में 103970 लोगों का पेंशन सत्यापन नहीं हो पाया है। जबकि सबसे कम बकाया वाले जिले में जैसलमेर में 16148, राजसमंद में 37601, प्रतापगढ़ में 41819 और बूंदी में 39747 पेंशन सत्यापन बाकी है।

कुल 72.31 प्रतिशत लोगों ने सत्यापन कराया है। उल्लेखनीय है कि वृद्ध जन सम्मान पेंशन योजना में 58 वर्ष से 75 वर्ष तक के बुजुर्गों को 1150 रुपए दिए जा रहे हैं। 75 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के बुजुर्गों को 1650 रुपए, दिव्यांग को 1150 रुपए की प्रतिमाह पेंशन दी जाती है। यह पेंशन चालू रखने के लिए लाभार्थी को हर साल वार्षिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है

  • Related Posts

    1 जनवरी 2025 से होने वाले नियमों में बदलाव, आपकी जिंदगी और जेब पर होगा सीधा असर

    *1 जनवरी 2025 से होने वाले नियमों में बदलाव, आपकी जिंदगी और जेब पर होगा सीधा असर* नया वर्ष 2025 बुधवार से शुरू होने जा रहा है और इसके साथ…

    अनूपगढ़ को जिला बनाए रखने की मांग को लेकर आंदोलन हुआ तेज

    अनूपगढ़ को जिला बनाए रखने की मांग को लेकर आंदोलन हुआ तेज आज से अनूपगढ़ का बाजार होगा अनिश्चितकालीन बंद, सुबह 9 से 2 बजे तक रहेंगे पेट्रोल पंप भी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *