मेले में पहुंची हजारों गाड़ियां: पहली बार श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 लाख पार, 10 किमी लंबी वाहनों की कतारें, स्नान को लगाए एक हजार नल भी कम पड़े

*मेले में पहुंची हजारों गाड़ियां: पहली बार श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 लाख पार, 10 किमी लंबी वाहनों की कतारें, स्नान को लगाए एक हजार नल भी कम पड़े..!!*

*चोहटन(बाड़मेर)*
बाड़मेर पांडवों की तपोभूमि चौहटन में 7 साल बाद मरु कुंभ सुंईया मेले में श्रद्धालुओं को जोश परवान पर दिखा। वर्ष 2017 के बाद 2024 में पौष माह की सोमवती अमावस्या और पंच योग में सुंईया में मेले भरा गया। पहाड़ी पर स्थित सुंईया महादेव, कपालेश्वर महादेव, विष्णु पगलिया सहित तीन झरनों के पवित्र पानी से सुबह 5 बजे ही श्रद्धालुओं ने स्नान करना शुरू कर दिया। करीब 5-6 किमी. एरिया में डूंगरपुरी मठ, नगर पालिका चौहटन व जिला प्रशासन की ओर से करीब 1000 जगह नल लगाकर स्नान की व्यवस्था की गई।

सुबह 5 बजे पवित्र झरनों के पानी को इंद्रभाण तालाब से मोटरों के जरिए सभी बड़ी टंकियों में प्रवाहित कर श्रद्धालुओं के लिए हर नल तक सप्लाई दी। शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने स्नान किया और पहाड़ी पर स्थित तीनों मंदिरों के दर्शन किए। अब तक हुए सुंईया मेलों के मुकाबले इस बार रिकार्ड भीड़ रही। करीब 10-12 लाख श्रद्धालुओं ने पिछले 24 घंटे में सुंईया धाम पहुंचे और दर्शन किए। इसमें 29 दिसंबर को करीब 2 से 2.5 लाख और 30 दिसंबर को 9-10 लाख श्रद्धालु आए। सुंईया मेले में लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की वजह से सड़कें जाम हो गई।

करीब 5 किमी. तक सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रही। वाहनों के लिए खेतों में पार्किंग की गई थी, लेकिन वाहन जाम में फंस गए। खेतों के छोटे रास्तों से ही आड़े-तिरछे वाहन घुस गए। इससे 5 किमी. तक जाम से निकलने के लिए वाहनों को 2-3 घंटे तक रेंगते हुए चलना पड़ा। चीफल नाडी के पास बैरिकेड कर वाहनों के लिए पार्किंग की गई थी, लेकिन जहां बैरिकेड लगाए गए, उससे करीब 5-6 किमी. दूर सणाऊ तक जाम लगा रहा। सुंईया मेले में डूंगरपुरी मठ मठाधीश जगदीशपुरी महाराज, कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्रसिंह मीना समेत हजारों की संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमों ने मेले की व्यवस्था संभाली।

48 घंटे से करीब 8-10 एरिया में पुलिस और प्रशासन ने व्यवस्थाओं को संभाला। एडीएम राजेंद्रसिंह चांपावत, चौहटन एसडीएम कुसुम चौहान, सेड़वा एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई, बाड़मेर एसडीएम वीरमाराम, एएसपी जसाराम बोस, करीब 8 डीएसपी, 100 से ज्यादा सीआई, एसआई, एएसआई स्तर के अधिकारियों ने कमान संभाली। 1500 पुलिसकर्मी पिछले 3 दिन से चौहटन में तैनात रहे। सुंईया छाप लगाने की होड़ : डूंगरपुरी मठ के मठाधीश जगदीशपुरी महाराज ने बताया कि सुंईया धाम में मुहर लगती है। छाणों की धूणी में तांबे के तार से बनी मुहर को गर्म किया जाता है। इसके बाद श्रद्धालुओं की इच्छा पर उसकी दाईं भुजा पर लगाते हैं।

इसके अलावा जो श्रद्धालु गर्म छाप नहीं लगाना चाहते हैं, वो कुमकुम के साथ ठंडी छाप भी लगाते हैं। ये छाप महिला-पुरुष दोनों को लगती है। इसको लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह रहा। रोडवेज ने 568 फेरे किए: रोडवेज प्रबंधक ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि सुंईया धाम मेले के लिए दो दिन में हर 5-7 मिनट में रोडवेज की बस सेवा रही।

36 घंटे में रोडवेज ने 568 ट्रिप कर करीब 30 हजार श्रद्धालुओं को मेले पहुंचाया। बाड़मेर. मरु कुंभ सुंईया मेले में नलों पर नहाने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। 29 दिसंबर से लगातार श्रद्धालुओं का रेला खत्म नहीं हुआ। चौहटन से 7 किमी. पहले ही जगह-जगह बैरिकेड करके बाइक से लेकर सभी छोटे-बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया। सड़कों पर वाहनों की भीड़ से जाम लग गया। जहां बैरिकेड लगे थे, उससे भी 4-5 किमी. दूर तक वाहन जाम में फंसे रहे।

ऐसे में श्रद्धालु वाहनों से उतर कर करीब 8-10 किमी. तक पैदल चलकर सुंईया धाम पहुंचे। जहां सुबह 5 बजे के साथ ही माइक से शुभ मुहूर्त का ऐलान हुआ तो भक्तों की भीड़ नलों पर नहाने के लिए टूट पड़ी। श्रद्धालुओं के लिए करीब 5 किमी. एरिया में 1000 से ज्यादा नल लगे थे, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि नल कम पड़ गए। खुले में कड़ाके की सर्दी के बावजूद श्रद्धालुओं ने ठंडे पानी से स्नान किया। महिलाओं और पुरुषों के लिए अगल-अलग व्यवस्था की गई। पवित्र जल को बोतलों, कैन व अन्य डिब्बों में भर कर घर ले जाने के लिए भी होड़ मची रही

  • Related Posts

    चाइनीज मांझे से पतंगबाजी पर रहेगा प्रतिबंध

    अवहेलना पर होगी विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही, सुबह-शाम दो घंटे नहीं उड़ा पाएंगे पतंग बाड़मेर 31 दिसंबर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी ने मकर सक्रान्ति पर…

    Welcome 2025

    🌹🌻🌺🌴🌺🌻🌹सप्रेम नमस्कार🌹🌻🌺🌴🌺🌻🌹आदरणीय प्रियवरवर्ष 2024, 31 दिसम्बर का मेरी तरफ से लगभग अंतिम सप्रेम सादर विनम्रता पूर्वक प्यार भरा, आखिरी गिले शिकवे दूर करने वाला सन्देश स्वीकार करेंआशा करता हूं, आपको…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *