नया सिम कार्ड खरीदने को लेकर बड़ा फैसला।

केंद्र सरकार ने पूरे देश में साइबर धोखाधड़ी का सामना कर रहे मोबाइल यूजर्स को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दूरसंचार विभाग (DOT) ने नए सिम कार्ड नियमों के तहत सख्त उपाय लागू करना शुरू कर दिया है। जो लोग किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर सिम कार्ड लेते हैं या धोखाधड़ी वाले SMS भेजते हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्हें ब्लैकलिस्ट करते हुए 3 साल तक नई कनेक्शन के लिए बैन कर दिया जाएगा।