*धोरीमन्ना(बाड़मेर) आलम नगरी धोरीमन्ना में अतिक्रमणों की भरमार प्रशासन मौन,*
पंचायत समिति मुख्यालय, उपखंड मुख्यालय, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे बड़ा बाजार व नगरपालिका क्षेत्र धोरीमन्ना में अतिक्रमणों को लेकर आमजन व वाहन चालकों को बहुत ही भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है धोरीमन्ना नगरपालिका क्षेत्र में पंचायत समिति के सामने व मुख्य बाजार, सांचौर रोड़, बाड़मेर रोड़,व ओवर ब्रिज के नीचे व जगह-जगह अतिक्रमणों की भरमार के चलते आमजन बहुत ही परेशान नजर आ रहा है, धोरीमन्ना नगरपालिका क्षेत्र के समाजसेवी अनिल सेठिया व उप सभापति चनणाराम नामा ने बताया कि अतिक्रमणों की भरमार को लेकर धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी व धोरीमन्ना विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया मगर समाधान नहीं होने से बहुत ही भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है धोरीमन्ना नगरपालिका क्षेत्र में अतिक्रमियों को के हौसले बुलंद होने से जाहां जगह मिली वही पर अतिक्रमण कर दिया मगर उपखंड अधिकारी अतिक्रमण हटवाना नहीं चाहने से अतिक्रमण हो रहे, धोरीमन्ना नगरपालिका क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं हट रहा है
धोरीमन्ना(बाड़मेर) धुंधलेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा जनसैलाब
*धोरीमन्ना(बाड़मेर) धुंधलेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा जनसैलाब* कस्बे के पहाड़ की चोटी पर स्थित स्थानीय धुंधलेश्वर महादेव मंदिर में भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा पहाड़ की चोटी से कस्बे की…